चेन्नई, 20 जून (आईएएनएस)। भारतीय तटरक्षक के डोर्नियर विमान को लापता हुए शनिवार को 12 दिन हो गए, लेकिन अभी तक विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। विमान में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।
यह विमान आठ जून को लापता हो गया था और तभी से विमान का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
यहां जारी एक बयान में तटरक्षक ने कहा कि लापता विमान का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पोत और विमानों की मदद से तलाशी अभियान निर्बाध जारी है।
तटरक्षक ने कहा, “एनआईओटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी) का एक पोत समुद्र में पिछले 48 घंटों से संभावित क्षेत्र में तलाश कर रहा है। लेकिन इसमें कोई भी महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है।”
तटरक्षक के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बिना किसी शुल्क के मानवता के आधार पर अपना एक पोत उपलब्ध कराया है, जो रिमोट से परिचालित होता है।
इस पोत में पानी के अंदर काम करने वाले कैमरा लगे हैं। इन कैमरों में प्रोजेक्टर लाइटें भी लगी हैं, जिससे पानी के भीतर वीडियो बनाने के अलावा इलाके का वीडियो बनाने का भी विकल्प मिलता है।
डोर्नियर विमान आठ जून की रात नियमित निगरानी उड़ान के बाद लौट रहा था तभी लापता हो गया। विमान में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे, जिनकी उम्र 30-40 साल के बीच थी।
नौ जून से तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने लापता विमान की खोज के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था, लेकिन उसे अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।