रोम, 9 जून (आईएएनएस)। जर्मनी के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोज इटली के क्लब लाजियो के लिए और एक साल तक खेलेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक फीफा विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक 16 गोल करने वाले क्लोज ने बायर्न म्यूनिख से 2011 में लाजियो का रुख किया था और वह अब तक 115 सेरी ए मैचों में 47 गोल कर चुके हैं।
मंगलवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे क्लोज ने कहा, “मैंने यह फैसला दिल से किया है। मैं और मेरा परिवार रोम तथा लाजियो के बारे में अच्छा सोचते हैं।”
लाजियो के साथ हुए करार के मुताबिक अगर क्लोज एक सत्र में 20 या उससे अधिक मैच खेलते हैं तो फिर वह अपना करार एक और साल बढ़ाने के लिए योग्य हो जाएंगे।
क्लोज विश्व कप इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। 2014 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे क्लोज अब तक चार विश्व कप (2002, 2006, 2010 और 2014) में खेल चुके हैं।