लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन के मिशन सपोर्ट के निदेशक हुबर्ट एच.प्राइस ने चीनी शांति सैनिकों के कार्यो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मैं उन्हें 10 में से नौ अंक दूंगा।”
एक साक्षात्कार में उन्होंने मंगलवार को कहा कि चीनी शांति सैनिक बेहद पेशेवर व पूर्ण अनुशासित हैं। उन्होंने लाइबेरिया में सतत शांति व स्थिरता में योगदान दिया है।
प्राइस ने कहा कि चीन के परिवहनकर्मी, इंजीनियर व चिकित्साकर्मी सभी कठोर परिश्रम करते हैं और स्थानीय लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं।
उल्लेखनीय है कि साल 1980 में लाइबेरिया में तख्तापलट हो गया था, जिसके बाद दो दशक लंबे राजनीतिक अस्थिरता का दौर चला।