भुवनेश्वर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) फ्रेंचाइजी-कलिंगा लांसर्स ने रविवार को अपने तीन युवा भारतीय खिलाड़ियों-ललित उपाध्याय (30 हजार डॉलर), देवेंद्र वाल्मिकी (35 हजार डॉलर), गुरजिंदर सिंह (50 हजार डॉलर) को लीग के अगले दो संस्करणों के लिए रिटेन करने का फैसला किया।
भुवनेश्वर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) फ्रेंचाइजी-कलिंगा लांसर्स ने रविवार को अपने तीन युवा भारतीय खिलाड़ियों-ललित उपाध्याय (30 हजार डॉलर), देवेंद्र वाल्मिकी (35 हजार डॉलर), गुरजिंदर सिंह (50 हजार डॉलर) को लीग के अगले दो संस्करणों के लिए रिटेन करने का फैसला किया।
तीन भारतीयों के अलावा क्लब ने दो विदेशी खिलाड़ियों-स्ट्राइकर एरान जालेवस्की (50 हजार डॉलर) और गोलकीपर एंड्रयू कार्टर (40 हजार डॉलर) को भी रिटेन करने का फैसला किया है।
इन सभी पांच खिलाड़ियों ने बीते संस्करण में टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है और वे 2014 और 2015 संस्करणों में टीम का सदस्य रहे थे।
ललित, गुरजिंदर और देवेंद्र भारतीय सीनियर टीम के सदस्य हैं और इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं।