रियो डी जेनेरियो, 2 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील के खेल गांव पहुंचने पर दिग्गज वॉलीबॉल खिलाड़ी जैनी लांग पिंग ने वादा किया है कि उनकी टीम ओलम्पिक खेलों में अच्छे परिणाम देगी।
रियो ओलम्पिक-2016 में जैनी चीन की महिला बॉलीबॉल टीम का नेतृत्व करेंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 2015 विश्व कप में महिला टीम को शीर्ष स्थान पर ले जाने वाली जैनी ने कहा, “मैं ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेकर काफी खुश हूं। मुझे आशा है कि मैं अच्छे परिणामों के लिए युवा खिलाड़ियों का नेतृत्व कर सकूं।”
चीनी दल यहां सोमवार दिन में पहुंचा।
एमवीपी झु तिंग की कप्तानी में चीन की टीम में 12 में से नौ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार ओलम्पिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।