नई दिल्ली- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि ‘लव जिहाद’ एक अफवाह है, जिसका इस्तेमाल मतों के ध्रुवीकरण के लिए किया जा रह है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन अफवाहों पर रोक लगाने का अनुरोध किया। टीवी टुडे नेटवर्क को दिए एक साक्षात्कार में मदनी ने कहा, “लव जिहाद जैसा कोई षडयंत्र नहीं चल रहा है। केवल मतों के ध्रुवीकरण के लिए इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं मोदी से अनुरोध करूंगा कि वे इस तरह की अफवाहों पर रोक लगाएं और अगर इसमें जरा भी सच्चाई है, तो दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।”
उन्होंने हालांकि यह भी कहा, “हिंदू और मुस्लिम दोनों ही संप्रदाय अपने धर्म और जाति से बाहर की गई शादियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
यह सवाल पूछने पर कि भाजपा नेता ने सभी भारतवासियों को हिंदू कहा है, के जवाब में मदनी ने कहा, “मैं तो यह कहना चाहूंगा कि प्रत्येक भारतीय हिंदी है। हिंदी मुस्लिम या हिंदी ईसाई कहलाने में किसी को कोई समस्या नहीं होगी।”