नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने में ब्रिटिश सरकार से सिफारिश नहीं की।
मंत्री ने हालांकि, ब्रिटिश सरकार को मौखिक रूप से यह कहा था कि अगर ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज दिया जाने का फैसला किया जाता है तो इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध खराब नहीं होंगे।
सुषमा ने यह भी कहा कि ललित को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने की सिफारिश को लेकर उन पर लग रहे आरोप गलत व आधारहीन हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने ललित को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए ब्रिटिश सरकार से न सिफारिश की, न उनसे अनुरोध किया।”
ललित के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है, वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने सुषमा के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है।
सुषमा ने कहा कि वह पिछले 17 सालों से कैंसर से पीड़ित और पुर्तगाल में उपचाराधीन ललित की पत्नी की मदद कर रही थीं।
सुषमा ने कहा कि ललित की पत्नी का इलाज कर रहे संस्थान के निदेशक ने उनके पति की मौजूदगी की आवश्यकता को लेकर पत्र लिखा था।
उन्होंने कहा, “मैंने ललित की मदद नहीं की, लेकिन उनकी पत्नी जो भारतीय नागरिक हैं, वह किसी अपराध में शामिल नहीं हैं। क्या एक औरत की मदद करना अपराध है?”
सुषमा ने कहा, “अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेरी जगह होतीं तो क्या करतीं?”