मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने महिला अधिकारों के समर्थन में हमेशा आवाज बुलंद की है। वह कहती हैं कि भारत में लड़कियों को सर्वप्रथम दुनिया में आने और अपनी जिंदगी के अहम फैसले स्वयं लेने का अधिकार मिलना चाहिए।
ऋचा से पूछा गया कि आपकी नजर में भारतीय लड़कियों के लिए आजादी के क्या मायने हैं? जवाब में उन्होंने कहा, “सबसे पहले प्रत्येक भारतीय लड़की को आजादी हो और सबसे जरूरी दुनिया में आने का अधिकार हो। उसके बाद उसे शिक्षा, मनचाहा करियर बनाने और मनचाहे व्यक्ति से शादी का अधिकार होना चाहिए।”
ऋचा इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेडब्ल्यू) में डिजाइनर आनंद शाह की शो स्टॉपर रहीं। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में अपनी राय जाहिर की।
ऋचा ने यह भी कहा कि वह रजिया सुल्तान का किरदार निभाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “रजिया सुल्तान का किरदार निभाना चाहूंगी, क्योंकि वह हमारे देश की पहली दमदार महिला शासक थीं। उनके जीवन पर और रोशनी डालने की जरूरत है। एक बायोपिक पहले बन चुकी है, लेकिन एक और खूबसूरत सी बायोपिक बनाई जा सकती है।”