नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन पेट्रोल के भाव स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल के दाम में सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। हालांकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इससे पहले तीन दिनों की स्थिरता के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में वृद्धि की गई थी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.02 रुपये, 75.04 रुपये, 78.59 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर बने रहे। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 66.61 रुपये, 68.35 रुपये, 69.72 रुपये और 70.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।