नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कटौती का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने फिर दिल्ली मंे पेट्रोल के दाम में 11 पैसे, कोलकाता में पांच पैसे, मुंबई में छह पैसे जबकि चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की।
डीजल शनिवार को दिल्ली में 15 पैसे, कोलकाता में छह पैसे, मुंबई में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.62 रुपये, 73.74 रुपये, 77.28 रुपये और 74.39 रुपये प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 66.36 रुपये, 68.21 रुपये, 69.58 रुपये और 70.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।