काबुल, 25 जुलाई (आईएएनएस)। 5 अफगानिस्तान के काबुल में गुरुवार की सुबह तीन विस्फोटों में कम से कम पांच लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि सुबह 8.10 बजे पुलिस जिला-16 क्षेत्र में पहला विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि खान (माइंस) मंत्रालय की एक बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। इस दौरान विस्फोट हुआ जिसमें महिलाओं व बच्चों समेत पांच नागरिकों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
कुछ ही मिनटों के अंतराल में इस जगह पर दूसरा धमाका हुआ। इसके बाद पुलिस जिला-9 क्षेत्र में एक तीसरा धमाका भी हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच चल रही है।