लखनऊ, 23 अक्टूबर -उत्तर प्रदेश की राजधानी के पुलिस प्रशासन ने पुराने शहर के पांच संवेदनशील थाना क्षेत्रों में धार्मिक सौहार्द से खिलवाड़ करने वाले सैकड़ों लोगों को चिह्न्ति किया है। साथ ही जुलूस के मार्ग में जिसका भी मकान है, उन लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है।
डीआईजी (रेंज) आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अफसरों को यह भरोसा दिलाया गया है कि हम उनके साथ हर कदम पर खड़े हैं। अगर माहौल बिगड़ता है तो वे स्थिति को संभालें। मदद के लिए अतिरिक्त फोर्स को आने में दो से तीन मिनट ही लगेंगे।
उन्होंने कहा कि पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों ठाकुरगंज, बाजारखाला, चौक व सआदतगंज की गलियों में लगातार पुलिस गश्त की जा रही है। सिपाही से लेकर वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके अलावा अंजुमन, मित्र पुलिस व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं।
चतुर्वेदी ने बताया कि थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यह ध्यान जरूर रखें कि राजकीय संपत्ति पर कोई झंडा-बैनर नहीं लगे। उन्होंने कहा कि चौक, वजीरगंज, ठाकुरगंज, सआदतगंज व बाजारखाला क्षेत्र में आपराधिक इतिहास व अन्य गतिविधियों के आधार पर 75 से अधिक लोगों के शस्त्र लाइसेंस व पासपोर्ट निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।