गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के अंदर से सुबह करीब 9 बजे लोगों ने धुंआ निकलते देखा। खबर पाकर मौके पर गोमतीनगर पुलिस व दमकल की एक गाड़ी भी पहुंच गयी। कुछ ही देर में बैंक के अधिकारी व कर्मचारी भी वहां पहुंच गये। आनन-फानन में बैंक का दरवाजा खोला गया। आग यूपीएस व बैटरी के रूम में लगी थी। वहीं बैंक के अंदर काला धुंआ भरा हुआ था।
दमकल कर्मियों ने फौरन आग बुझाने का काम शुरू कर किया। इस बीच दूसरी दमकल की गाड़ी भी मदद के लिए पहुंच गयी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि आग की वजह से बैंक में रखे कई दस्तावेज व सामान जलकर खाक हो गए। पुलिस को शुरुआती छानबीन में पता चला है कि बैंक में आग यूपीएस रूम में शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी।