राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) के तहत विकास योजना विभाग के निदेशक शू लिन ने 2020 तक चीन की 2010 की जीडीपी और शहरी एवं ग्रामीण नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने की बेसलाइन के रूप में इन आकंड़ों का उल्लेख किया।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की 2012 में हुई 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में सरकार से देश के सर्वागीण विकास और वर्ष 2010 की जीडीपी तथा प्रति व्यक्ति आय को 2020 तक दोगुना करने की अपील की थी।