नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने मंगलवार को मशहूर कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उठाया।
महेश ने कहा, “मैं विख्यात कार्टूनिस्ट के निधन पर दिल से शोक व्यक्त करता हूं। देश उन्हें हमेशा उनके कार्टून के जरिये उनकी प्रतिभा, कलात्मक खूबियों व रचनात्मक भावना दर्शाने के लिए याद करेगा।”
उन्होंने कहा, “उनके कार्टून स्वभाव से न केवल हास्यपूर्ण हैं, बल्कि महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों व आम आदमी की दुर्दशा पर भी रोशनी डालते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
‘द कॉमन मैन’ कार्टून किरदार के रचनाकार लक्ष्मण (94) का सोमवार शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
लक्ष्मण को उनके रचनात्मक काम के लिए पद्म भूषण, पद्मविभूषण व मैगसेसे पुरस्कार से नवाजा गया।