मैनचेस्टर, 16 जून (आईएएनएस)। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी विश्व कप मुकाबले में 34 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दी है।
पहली बार लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे रोहित ने हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए विकेट भी बचाए रखा और मोहम्मद आमिर को सावधानी से खेलते हुए दूसरे गेंदबाजों पर जमकर हमले किए।
11वें ओवर में हालांकि वह रन आउट होने से बचे लेकिन इसके बाद वह सम्भल गए और राहुल के साथ मिलकर भारत को 17.3 ओवर में 100 रनों तक पहुंचा दिया।
रोहित ने 50 रन पूरे करने के लिए छह चौके और दो छक्के लगाए। वनडे मैचो में यह उनका 43वां अर्धशतक है। इस विश्व कप में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। वह एक शतक भी लगा चुके हैं।