Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रोहित ने पूरे किए 4000 एकदिवसीय रन

रोहित ने पूरे किए 4000 एकदिवसीय रन

हेमिल्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को अपने एकदिवसीय करियर में 4000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के 14वें बल्लेबाज हैं।

रोहित ने सेडन पार्क मैदान पर आयरलैंड के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल मुकाबले में 31 रन के निजी योग पर पहुंचने के साथ यह मुकाम हासिल किया।

रोहित अपने करियर के 132वें मैच में यह मील का पत्थर हासिल किया। रोहित विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दो बार दोहरे शतक लगाए हैं। उनके नाम एकदिवसीय मैचों का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग (264) है।

रोहित ने अब तक अपने करियर में छह शतक लगाए हैं और एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 49 के औसत से रन बटोरे हैं।

जहां तक औसत की बात है तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

रोहित से पहले भारत के लिए 4000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11221), राहुल द्रविड़ (10768), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), युवराज सिंह (8237), महेंद्र सिंह धौनी (8169), वीरेंद्र सहवाग (7995), विराट कोहली (6451), अजय जडेजा (5359), गौतम गम्भीर (5238), सुरेश रैना (5206), नवजोत सिंह सिद्धू (4413) और के. श्रीकांत (4091) शामिल हैं।

रोहित ने पूरे किए 4000 एकदिवसीय रन Reviewed by on . हेमिल्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को अपने एकदिवसीय करियर में 4000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत हेमिल्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को अपने एकदिवसीय करियर में 4000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत Rating:
scroll to top