रोहतक: एक विवादास्पद संत के आश्रम के विरोध में हिंसक प्रदर्शन कर रहे लोगों की रविवार को पुलिस से झड़प हो गई, और भीड़ ने दो बसों को आग के हवाले कर दिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. हिंसा में कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी बरसाई और आंसू गैस के गोले छोड़े.
हमारे संवाददाता के मुताबित पुलिस से हुई झड़प में दो लोग मारे गए हैं.
प्रदर्शनकारियों में से अधिकतर आर्य समाज समुदाय से सम्बंधित थे, जो करौंथा गांव में संत रामपाल का सतलोक आश्रम खुलने का विरोध कर रहे थे.
आश्रम पर किसी भी तरह के हमले का सामना करने के लिए रामपाल के करीब 10 हजार समर्थक आश्रम में जमा हो गए थे.
आश्रम की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को हालांकि पुलिस ने रोहतक-झज्जर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक दिया.
अधिकारियों ने कहा कि उग्र भीड़ ने सरकारी बसों और पुलिस वाहनों को क्षति पहुंचाई. पुलिस के लाठी बरसाने और आंसू गैस के गोले छोड़ने का जवाब प्रदर्शनकारियों ने पथराव के जरिए दिया.
आर्य समाज के सदस्यों द्वारा आश्रम का विरोध करने के बाद पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में तनाव चल रहा है. रविवार को प्रदर्शनकारियों का साथ करौंथा गांव के निवासियों ने भी दिया.