रोम, 11 जून (आईएएनएस)। इटली के क्लब एएस रोमा ने मंगलवार को यहां पाउलो फोन्सेका को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।
बीबीसी के अनुसार, क्लब ने 46 वर्षीय फोन्सेका के साथ दो वर्षो का करार किया है। उनके पास अपने करार को 2022 तक बढ़ाने का भी विकल्प है।
फोन्सेका क्लब में क्लाउडियो रैनिएरी की जगह लेंगे जिन्हें 2018-19 सीजन के बीच मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। रैनिएरी के साथ क्लब ने सीजन के अंत तक के लिए ही करार किया था।
फोन्सेका ने कहा, “मैं आने वाल काम को लेकर बहुत उत्साहित और प्रेरित हूं। मैं रोम जाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। मैं वहां प्रशंसकों से मिलकर काम शुरू करना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि एकसाथ हम कुछ बड़ा कर सकते हैं।”
इससे पहले, फोन्सेका यूक्रेन के क्लब शाख्तार डोनेस्क के मुख्य कोच थे। वे एफसी पोटरे और ब्रागा का मार्गदर्शन भी कर चुके हैं।