मालमो (स्वीडन), 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को अपने करियर का 500वां गोल किया।
इसके साथ रोनाल्डो ने रियल के लिए सबसे अधिक गोल करने के राउल गोंजालेज के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
रोनाल्डो ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए मुकाबले में मालमो एफएफ के खिलाफ जीत में दो गोल किए।
राउल ने रियल के लिए कुल 323 गोल किए थे और अब रोनाल्डो ने उनकी बराबरी कर ली है।
रोनाल्डो की बदौलत रियल ने चैम्पियंस लीग में अपनी दूसरी जीत हासिल की। इससे पहले उसने शाखतार डोनेट्स को 4-0 से हराया था जिसमें रोनाल्डो की हैट्रि शामिल है।