मेड्रिड, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग क्लब रियल मेड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने फ्रांसीसी फुटबाल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन से कहा कि अगर वह पुर्तगाली स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ना चाहता है तो उसे 1.12 अरब डॉलर खर्च करने होंगे।
फ्रेंच क्लब काफी समय से रोनाल्डो के साथ करार करने की कोशिश में है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्लब अगले सीजन में रियल के दिग्गज और माक्र्वी खिलाड़ी रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ने के लिए कदम बढ़ा सकता है।
स्पेनिश रेडियो काडेना सीओपीई की रपट के अनुसार मेड्रिड के अध्यक्ष ने बुधवार को स्पष्ट किया कि कतार स्पोर्ट इनवेस्टमेंट की पीएसजी तब तक रोनाल्डो के साथ करार नहीं कर सकती जब तक वह बताई गई रकम नहीं दे देते।
रोनाल्डो को क्लब में शामिल करने के रियल मेड्रिड द्वारा रकम तय की गई है। रियल मेड्रिड ने साल 2013 में गेरेथ बेले के साथ 13.2 करोड़ डॉलर में करार किया था।
कडेना सीओपीई के अनुसार पेरेज ने कहा, “अगर पीएसजी रोनाल्डो को टीम में शामिल करना चाहता है तो उसे 1.12 अरब डॉलर खर्च करने होंगे। फुटबाल में कोई भी संत नहीं है लेकिन हम उन्हें 2016 में नहीं बेचना चाहते। उनके अनुबंध में अभी भी तीन साल बाकी हैं।”