मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ने मंगलवार को ऑफ स्पिनर परवेज रसूल और बल्लेबाज लोकेश राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2016 संस्करण के लिए अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है।
आईपीएल के नौवें संस्करण की शुरुआत नौ अप्रैल से होने वाली है।
आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एक अच्छा कदम उठाया है। राहुल काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और रसूल भी काफी अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। दोनों को टीम में शामिल कर बेंगलौर ने अपनी टीम को मजबूत किया है।”
बेंगलोर के मालिक विजय माल्या ने कहा, “राहुल के पास टीम को देने के लिए काफी कुछ है। उन्हें टीम में शामिल कर हम खुश हैं।”
रसूल के बारे में उन्होंने कहा, “रसूल के रूप में हमें एक अच्छा हरफनमौला खिलाड़ी मिला है जिसकी हमें तलाश थी ताकि चहल और इकबाल को समर्थन मिल सके।”