नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारतीय रेलवे में कई समस्याएं हैं और उन समस्याओं पर ध्यान देने के लिए एक एकीकृत नीति की आवश्यकता है।
प्रभु ने भारतीय रेल से जुड़े मुद्दों, उनके संभावित समाधानों, मंत्रालय की भविष्य की योजनाओं तथा संबंधित विषयों पर जी न्यूज के नए शो ‘राजनीति’ के प्रथम एपिसोड के शुभारंभ तथा फिल्मांकन के दौरान जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी के साथ बातचीत में यह बात कही। शो का प्रसारण जी न्यूज पर प्राइम टाइम में सप्ताह के अंत में किया जाएगा।
प्रभु ने कहा कि यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक एकीकृत बहु-रूपात्मक परिवहन प्रणाली बनाई जाएगी। हम अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ परामर्श करके एक विस्तृत योजना बना रहे हैं।
शो के विभिन्न एपिसोड में राष्ट्रीय महत्व तथा हित के विषयों, जैसे, रेल, शिक्षा, स्वास्थ्यसेवा, जम्मू एवं कश्मीर, एनआरआई, उत्तर-पूर्व, रक्षा आदि पर चर्चा की जाएगी।
श्रंखला के अंत में, एक श्वेत पत्र सिफारिश की योजना बनाई जा रही है, जिसका संपादन संपादक तथा जी न्यूज के नॉलेज पाटर्नर द्वारा किया जाएगा, तथा प्रधानमंत्री को उनके नीति आयोग का अध्यक्ष होने के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।