नई दिल्ली: रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. रेल भाड़े में 14.2 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही माल भाड़े में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
यह बढ़ा हुआ किराया आज से ही लागू होगा और जो यात्री टिकट ले चुके हैं उन्हें सफर के दौरान ये बढ़ा हुआ भाड़ा देना पड़ेगा.
आपको बता दें कि यात्री भाड़े पर जो 14.2 फीसदी किराये की बढ़ोतरी हुई उनमें 10 फीसदी भाड़ा बेसिक किराया पर बढ़ेगा जबकि 4.2 फीसदी भाड़ा फ्यूल एडजेस्टमेंट पर लगेगा.
जानें कितना बढ़ सकता है किराया!
उदाहरण के तौर अब तक दिल्ली से मुंबई के सफर के लिए स्लीपर क्लास में आप 555 रुपये देते आए हैं, लेकिन इसके लिए अब आपको 632 रुपये देने पड़ेंगे. करीब-करीब आपकी जेब को 75 रुपये अधिक निकालने पड़ेंगे.
इसी तरह थर्ड एसी में दिल्ली से मुंबई का किराया 1815 रुपये की जगह अब 2073 रुपये देना पड़ेगा. करीब-करीब 250 रुपये की मार झेलनी पड़ सकती है.
एसी-2 में अब तक दिल्ली से मुंबई का किराया 2495 रुपये था जो अब बढ़कर 2849 रुपये हो जाएगा. यानि करीब 350 रुपये की मार आपकी जेब पर पड़ेगी.
महंगाई और बढ़ेगी?
माल भाड़े के बढ़ने के साथ ही महंगाई और बढ़ेगी. एक्सपर्ट का कहना है कि माल भाड़े के बढ़ने का असर कैस्केडिंग होता है और अब हर वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे.
एक्सपर्ट का कहना है कि रेल माल भाड़े बढ़ने के साथ ही अब ट्रक के भाड़ में वृद्धि होनी तय है क्योंकि उन्हें भाड़े बढ़ाने का बहाना मिल गया है.
आपको बता दें कि पहले यह आशंका जाहिर की जा चुकी है कि अक्टूबर में प्याज़ के दाम 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ सकते हैं.