Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रेल बजट : बुजुर्गो व महिला यात्रियों को निचले बर्थ का आरक्षण

रेल बजट : बुजुर्गो व महिला यात्रियों को निचले बर्थ का आरक्षण

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि रेल डिब्बों में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए निचले बर्थ का आरक्षण दिया जाएगा है।

उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में रेलवे प्रत्येक सवारी डिब्बे में वरिष्ठ नागरिकों के आरक्षण को 50 फीसदी तक बढ़ाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूपप्रत्येक रेलगाड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 120 की संख्या में निचला बर्थ उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए बीच की बर्थ उनके लिए आरक्षित की जाएगी।

रेल मंत्री ने संसद में वर्ष 2016-17 का रेल बजट पेश करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त छूट लेने के लिए एक बार पंजीकरण करवाने और व्हील चेयर तथा ब्रेल लिपि वाले नए कोचों की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत की गई है।

रेल बजट : बुजुर्गो व महिला यात्रियों को निचले बर्थ का आरक्षण Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि रेल डिब्बों में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए निचले बर्थ का आरक्षण दिया जाएगा है। नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि रेल डिब्बों में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए निचले बर्थ का आरक्षण दिया जाएगा है। Rating:
scroll to top