नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में वर्ष 2016-17 का रेल बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए बेहतर संपर्क व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
उन्होंने कहा कि असम में चिर-प्रतीक्षित बड़ी लाइन पर लमडिंग-सिलचर खंड को खोलकर बराक घाटी को शेष देश के साथ जोड़ दिया गया है।
प्रभु ने कहा कि त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को भी बड़ी लाइन नेटवर्क पर लाया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि कटखल-भैराबी और अरुणाचल-जीरीबाम की आमान परिवर्तन परियोजनाएं जल्दी ही खोल दिए जाने पर मिजोरम और मणिपुर भी देश की बड़ी लाइन मानचित्र पर आ जाएंगी।