मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत रेल बजट निवेशकों को भरोसा जीत पाने में विफल रहा और इसे पेश किए जाने के बाद रेल से संबंधित कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
रेल बजट में निवेश बढ़ाने के उपाय किए गए हैं और वित्तीय संसाधन से जुटाने के लिए पेंशन कोश से जुड़ने तथा डेट संबंधी उपकरणों का सहारा लिया गया है।
कोटक सिक्योरिटीज के प्राइवेट क्लाइएंट ग्रुप रीसर्च के प्रमुख दीपेन शाह ने कहा, “समर्पित माल ढुलाई गलियारा या अन्य पूंजीगत कार्यक्रमों की घोषणाओं के अभाव तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए वित्तीयन से संबंधित विवरणों के अभाव से बाजार को निराशा हुई होगी।”
उन्होंने कहा, “लेकिन प्रभावी कार्यान्वयन, संचालन अनुपात में सुधार और नई योजनाएं दीर्घावधि में शुभ है।”
गुरुवार को टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स), स्टोन इंडिया और सिमको के शेयरों में गिरावट रही।
हिंद रेक्टीफायर्स, टीटागढ़ वैगंस और ट्रांसफर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) के शेयरों में हालांकि तेजी रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में रेल डिब्बा बनाने वाली कंपनी टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर 2.51 फीसदी गिरावट के साथ 135.70 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले 139.20 रुपये पर बंद हुए थे।
कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 3.47 फीसदी गिरावट के साथ 1,518.95 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले ये 1,573.60 रुपये पर बंद हुए थे।
कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियरिंग) के शेयर 4.05 फीसदी गिरावट के साथ 135.10 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले 140.80 रुपये पर बंद हुए थे।
स्टोन इंडिया के शेयर 6.07 फीसदी गिरावट के साथ 79.70 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले 84.85 रुपये पर बंद हुए थे।
सिमको के शेयर 6.67 फीसदी गिरावट के साथ 71.40 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले 76.50 रुपये पर बंद हुए थे।
हिंद रेक्टीफायर्स के शेयर हालांकि 14.71 फीसदी तेजी के साथ 89.30 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले 77.85 रुपये पर बंद हुए थे।
वैगन निर्माता कंपनी टीटागढ़ वैगंस के शेयर 0.50 फीसदी तेजी के साथ 582.10 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले 579.20 रुपये पर बंद हुए थे।
ट्रांसफर्मर्स एंड रेक्टीफायर्य (इंडिया) के शेयर 2.90 फीसदी तेजी के साथ 191.90 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले 186.50 रुपये पर बंद हुए थे।
कर्नेस माइक्रोसिस्टम्स के शेयर 0.32 फीसदी तेजी के साथ 46.70 रुपये पर बंद हुए, जो एक दिन पहले 46.55 रुपये पर बंद हुए थे।