Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रेल बजट : दो रेल इंजन कारखाने लगेंगे

रेल बजट : दो रेल इंजन कारखाने लगेंगे

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे लगभग 40,000 करोड़ रुपये की आर्डर बुक (क्रयादेश बही) के साथ दो रेल इंजन कारखाने लगाने के लिए बोलियों को अंतिम रूप देने में समर्थ हुई है।

उन्होंने कहा कि बोली प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी थी और प्राप्त हुई दरें अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक हैं। संसद में रेल बजट 2016-17 पेश करते हुए गुरुवार को उन्होंने कहा कि ये कारखाने अनेक फलती-फूलती लघु और मझौली अनुषंगी इकाइयों के एक पारिस्थितिकी तंत्र की रचना करेंगे, जो ग्लोबल सप्लाई के साथ जुड़ेगा।

रेल मंत्री ने कहा कि इससे समूचे पूर्वी क्षेत्र में रोजगार संभावनाओं में काफी वृद्धि होगी। सुरेश प्रभु ने कहा कि भारतीय रेलवे ने इसके बाद ‘राजधानी’ और ‘शताब्दी’ की सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले रेलगाड़ी सेटों के विनिर्माण, आपूर्ति और अनुरक्षण हेतु समान बोली प्रक्रिया आरंभ की है और वर्तमान खरीद को 30 प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है।

रेल बजट : दो रेल इंजन कारखाने लगेंगे Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे लगभग 40,000 करोड़ रुपय नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे लगभग 40,000 करोड़ रुपय Rating:
scroll to top