Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रेल बजट गरीबों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है : मोदी

रेल बजट गरीबों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है : मोदी

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि रेल बजट निवेश व सूचना-प्रौद्योगिकी पर जोर देते हुए समाज के गरीब तबके के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल का रेल बजट सुरेश प्रभु द्वारा पेश पिछले साल के रेल बजट पर ही आधारित है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने पिछले साल काफी सफलताएं देखीं और यह बजट उनमें और सुधार करने का प्रयास है।”

उन्होंने कहा, “सूचना-प्रौद्योगिकी के साथ निवेश को महत्ता दी गई है।”

मोदी ने कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने और दो से चार दीन दयालु डिब्बे जोड़ने का प्रस्ताव सरकार की गरीबों के कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

देश के आम लोगों को अपनी पहल का केंद्र बताते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में लंबी दूरी की पूर्णतया अनारक्षित सुपरफास्ट रेलगाड़ी ‘अंत्योदय एक्सप्रेस’ चलाने का प्रस्ताव किया है।

साथ ही, रेलवे लंबी दूरी की कुछ रेलगाड़ियों में अनारक्षित यात्रा के लिए दो से चार ‘दीन दयालु’ डिब्बे जोड़ेगी।

रेल बजट गरीबों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है : मोदी Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि रेल बजट निवेश व सूचना-प्रौद्योगिकी पर जोर देते हुए समाज के गरीब तबके के प्रति सरका नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि रेल बजट निवेश व सूचना-प्रौद्योगिकी पर जोर देते हुए समाज के गरीब तबके के प्रति सरका Rating:
scroll to top