लखनऊ, 7 फरवरी (आईएएनएस)। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि आगामी रेल बजट में किराया बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
सिन्हा ने एक नई रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से अलग कहा, “फिलहाल रेल किराया बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।”
सिन्हा ने और कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि रेल बजट पर संसद में चर्चा होगी।
उन्होंने कहा, “रेल बजट पर संसद में चर्चा होगी। इस पर पहले ही चर्चा करना उचित नहीं होगा।”
सिन्हा ने कहा कि रेलवे, यात्रियों पर आने वाली लागत का मात्र 50 प्रतिशत ही वसूल पा रहा है और किराए में यात्रियों को पहले से भारी सब्सिडी दी जा रही है।
इसके पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने डीजल की कीमतें घटने के बाद यात्री किराया बढ़ाने की संभावना से इंकार कर दिया था।
संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। रेल बजट 26 फरवरी को पेश होगा। इसके बाद 27 फरवरी को आर्थिक समीक्षा पेश होगी और केंद्रीय बजट 28 फरवरी को सदन में पेश होगा।