नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि रेलवे स्टेशन देश में आर्थिक गतिविधियों के केंद्र और प्रतिष्ठित भवन की हैसियत हासिल करें।
मोदी ने ट्वीट में कहा, “रेलवे स्टेशनों के समग्र एवं व्यापक पुनर्विकास पर विचार विमर्श किया है। हम अपने स्टेशनों को प्रतिष्ठित भवन और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहते हैं।”
प्रो एक्टिव गवर्नेन्स एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन (प्रगति) सत्र में केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद मोदी ने कहा, “उत्तराखंड में ‘चार धाम’ सड़क सुधार परियोजना पर काम की गति बढ़ाने के लिए भी कहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज (बुधवार ) का प्रगति सत्र बहुत विस्तारित था। हमने आधारभूत परियोजनाओं, मिशन इंद्रधनुष, एनआईएफटी परिसरों के उन्नयन और अन्य मुद्दों पर सलाह-मशविरा किया।”
‘प्रगति’ एक ऐसा मंच है जहां केंद्र और राज्य सरकारों की जनोपयोगी परियोजनाओं की समीक्षा की जाती है और आम लोगों की दिक्कतों के समाधान का प्रयास किया जाता है।