नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रेल ने बुधवार को कहा है कि राजधानी, दूरंतो तथा शताब्दी रेलगाड़ियों में नौ सितंबर से फ्लेक्सी किराया प्रणाली लागू होगी।
रेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, “आधार किराया निर्धारित सीमा के बाद बेचे गए प्रत्येक 10 फीसदी बर्थ पर 10 फीसदी बढ़ेगा। एसी प्रथम और ईसी श्रेणी की यात्रा के मौजूदा किराये में कोई बदलाव नहीं होगा।”