मुगलसराय -उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 4 मार्च को होने वाली लोको इंस्पेक्टर प्रमोशन परीक्षा के पेपर लीक मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने रेलवे के 2 सीनियर अधिकारियों और कई लोको पायलटों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई को जानकारी मिली थी कि लोको इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। इस सूचना पर CBI ने रातभर छापेमारी की और कई लोको पायलटों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद, CBI ने सुबह रेलवे मंडल कार्यालय में भी छापा मारा और दो सीनियर अधिकारियों को गिरफ्तार किया।रेलवे में लोको पायलट को लोको इंस्पेक्टर बनने के लिए प्रमोशनल परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा परीक्षा से पहले ही लीक हो गई थी, जिसे CBI ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इस मामले में CBI ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया और सभी आरोपियों को लखनऊ ले जाकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।