वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, गोरखपुर (टिकट जांच) भूपाल सिंह बृजवाल तथा राजीव सेठ, प्रजेंटिंग आफिसर, गोरखपुर द्वारा गोरखपुर-सरदारनगर एवं गोरखपुर-कप्तानगंज रेल खंड में रेड अभियान आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान शुक्रवार को कृषक एक्सप्रेस, चौरी-चौरा एक्सप्रेस, नरकटियागंज पैसेंजर, आम्रपाली एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस एवं बाघ एक्सप्रेस गाड़ियों की सघन जांच की गई।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि अभियान के दौरान 122 बिना टिकट व अनियमित टिकट के साथ यात्रा के मामले पकड़े गए, जिनसे रेल राजस्व के रूप में 68 हजार रुपये की वसूली की गई। 77 व्यक्तियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष अभियोजन के लिए पेश किया गया। इनमें से 45 नाबालिग, महिलाएं एवं विद्यार्थियों को जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया।
यादव ने बताया कि अभियान को सफल बनाने में राजकीय रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल एवं सिविल डिफेंस (रेलवे) तथा अन्य रेलकर्मियों का विशेष योगदान रहा है। इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाने की प्रक्रिया जारी है।