इसके तहत 05609 गुवाहाटी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी गुवाहाटी से शुक्रवार, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17 एवं 24 जून,2016 को प्रस्थान करेगी। 05610 गोरखपुर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से शनिवार 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04, 11, 18 एवं 25 जून,2016 को प्रस्थान करेगी।
05609 गुवाहाटी से 21.00 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, ग्वालपारा टाउन, न्यू बोगाईंगांव, दूसरे दिन कोकराझार, न्यू अलीपुर द्वार, न्यू कूच बिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर एवं सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा से 17.10 बजे, सीवान से 17.55 बजे, थावे से 18.35 बजे, तमकुही रोड से 19.12 बजे, पडरौना से 19.45 बजे तथा कप्तानगंज से 20.25 बजे छूटकर गोरखपुर 21.35 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05610 गोरखपुर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कप्तानगंज से 12.15 बजे, पड़रौना से 1.05 बजे, तमकुही रोड से 1.38 बजे, थावे से 2.40 बजे, सीवान से 3.25 बजे तथा छपरा से 4.30 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाई गुड़ी, धूपगुड़ी, न्यू कूच विहार, न्यू अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बोगाईगांव, ग्वालपारा टाउन तथा कामाख्या स्टेशनों पर रुकते हुए गुवाहाटी 23.55 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 13, साधारण श्रेणी के 02, एसी-थ्री टियर के 4, एसी-टू टियर का 1 एवं एसएलआर/एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे।