रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 09013 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ सुपरफास्ट विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से गुरुवार 7, 14 अप्रैल, 26 मई, 2, 9, 16, 23 एवं 30 जून को प्रस्थान करेगी।
लखनऊ से 09014 नंबर की यह विशेष गाड़ी शुक्रवार 8, 15 अप्रैल, 27 मई, 3, 10, 17, 24 जून एवं 1 जुलाई को प्रस्थान करेगी।
09013 विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से 20.35 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 21.14 बजे, वापी से 22.51 बजे, दूसरे दिन सूरत से 12.16 बजे, बड़ोदरा से 2.05 बजे, उज्जैन से 7.35 बजे, बीना से 13.20 बजे, ललितपुर से 14.00 बजे, झांसी से 15.20 बजे, उरई से 17.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 19.15 बजे छूटकर लखनऊ 20.35 बजे पहुंचेगी।
यह गाड़ी लखनऊ से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 12.20 बजे, उरई से 1.45 बजे, झांसी से 3.45 बजे, ललितपुर से 5.00 बजे, बीना से 6.40 बजे, उज्जैन से 11.50 बजे, बड़ोदरा से 16.45 बजे, सूरत से 18.45 बजे, वापी से 20.03 बजे, बोरीवली से 22.06 बजे छूटकर मुंबई सेंट्रल 23.05 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 5, एसी-थ्री टियर के 8, एसी-टू टियर के 2, पेंट्रीकार का 1 एवं जनरेटर यान के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे।