सप्ताहभर पहले 10 स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, मगर यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई। इसे देखते हुए अब चार नई ट्रेन चलाई गई हैं। दिल्ली-दरभंगा के बीच 04408 समर स्पेशल 24, 28 अप्रैल, 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मई और 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 30 जून को 11.15 बजे दिल्ली से चलकर बरेली 4.10 पर ठहरेगी।
यह ट्रेन दरभंगा स्टेशन पर तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 04407 समर स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 18, 22, 25, 29 अप्रैल, 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 मई और 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 जून और एक जुलाई को दोपहर 12.00 बजे चलेगी।
बरेली जंक्शन के स्टेशन मास्टर आर.बी. सक्सेना ने बताया कि यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर दूसरे दिन सुबह 7.20 और दिल्ली दोपहर 12.40 बजे लौटेगी। समर स्पेशल का ठहराव मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर और मुजफरपुर में होगा।
नई दिल्ली-बरौनी के बीच 04410 समर स्पेशल ट्रेन 18, 22, 25, 29 अप्रैल, 2, 6, 9, 13, 16, 20 23, 27, 30 मई और 03, 06, 10 और 27 जून को नई दिल्ली से रात 09.35 बजे चलकर बरेली जंक्शन पर उसी दिन रात 01.50 ठहरेगी।
बरौनी स्टेशन पर दूसरे दिन शाम 6.10 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही 04409 समर स्पेशल ट्रेन बरौनी स्टेशन से रात 9.35 बजे चलकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ और बरेली जंक्शन पर दूसरे दिन शाम 05.10, मुरादाबाद जंक्शन 06.50 और नई दिल्ली में रात 10.10 बजे पहुंचेगी।
सक्सेना ने बताया कि चारों नई ट्रेनों के लिए आरक्षण टिकट आरक्षण केंद्रों पर मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा उत्तर-पूर्व रेलवे ने मुंबई-लखनऊ, कोलकाता-गोरखपुर मार्ग पर भी समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, लेकिन ये गाड़ियां बरेली से नहीं गुजरेंगी।