हरिद्वार/वलसाड, 20 मार्च (आईएएनएस)। हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से गुजरात के वलसाड के रेल परिसर में 27 मार्च को लोको ड्राइवरों का तनाव दूर करने के लिए विशेष आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन से पश्चिम रेलवे से जुड़े मुंबई, बडोदरा व रतलाम के सैकड़ों रेलकर्मियों को दैनिक कार्य में आने वाले तनाव को दूर करने के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लोको ड्राइवरों को निरंतर ट्रैक पर नजरें रखनी पड़ती है और काम में एकाग्रता के कारण इन्हें तनाव का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के सहयोग से अखिल विश्व गायत्री परिवार का युवा संगठन तथा रेलवे एप्लायर्स यूनियन की वलसाड शाखा द्वारा किया जा रहा है।
गायत्री परिवार युवा संगठन से जुड़े उर्मिल देसाई ने बताया कि 27 मार्च को रेल परिसर स्थित मैत्री सभागार में यह आयोजन होगा।
गायत्री परिवार के प्रमुख एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या के मार्गदर्शन में इस तरह का यह पहला आयोजन है। साथ ही रेलवे के कर्मचारियों के लिए संभवत: भारत में पहला प्रयास है।
देसाई के अनुसार, विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेल द्वारा इस आयोजन के बाद 2016 के समापन तक रेलवे कर्मचारियों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।