पणजी, 21 दिसम्बर –रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय को जिम्मेदारी दी गई है कि वह रेल मंत्रालय की कार्यप्रणाली और इसके संचालन के लिए कोई पारदर्शी तंत्र विकसित करें।
प्रभु ने कहा, “मैंने अपने पूर्व सीएजी विनोद राय से कहा है, जिनकी ईमानदारी के सभी कायल हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वह रेलवे की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के उपायों पर हमें दिशानिर्देश दें।”
राय ने सीएजी के रूप में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और कोयला ब्लॉक आवंटन में भ्रष्टाचार को उजागर किया था।
प्रभु कोंकण रेलवे द्वारा करमाली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय जल्द ही एक वेबसाइट शुरू करेगा, जो रेलवे स्टेशन विकास योजना के लिए एक अंतरफलक के रूप में काम करेगी।
वेबसाइट पर संबंधित निविदाकर्ताओं द्वारा तैयार रेलवे स्टेशनों की डिजाइन और नमूने मौजूद रहेंगे और इससे यह प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और समावेशी होगी।