Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 रेलवे का 2014-15 के दौरान वित्तीय निष्पादन | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » व्यापार » रेलवे का 2014-15 के दौरान वित्तीय निष्पादन

रेलवे का 2014-15 के दौरान वित्तीय निष्पादन

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल बजट पेश करते हुए कहा कि यात्री आमदनी के बजट में 22.2% की वृद्धि करने का प्रस्ताव किया गया था। वृद्धि में लगातार नकारात्मक रूझान, विशेषकर गैर-उपनगरीय गैर-पीआरएस यात्रा क्षेत्र में नकारामक रूझान को ध्यान में रखते हुए इसे कम करके 17.7% कर दिया गया है।

संसद में गुरुवार को रेल बजट 2015-16 पेश करते हुए उन्होंने कहा कि 1,60,165 करोड़ रुपये के बजट अनुमान की तुलना में संशोधित अनुमान में सकल सकल यातायात प्राप्तियों में 917 करोड़ रुपये की शुद्ध कमी की गई है ।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक मंत्री ने कहा कि 2013-14 की तुलना में बजट अनुमान में साधारण संचालन व्यय (ओडब्ल्यूई) में 15.5% की वृद्धि की गई थी, जिसे संशोधित अनुमान में कम करके 11.7% कर दिया गया है। यह देखते हुए कि एचएसडी (उच्च गति डीजल) की कीमतों में गिरावट से होने वाली संभावित बचत से अनुरक्षण, संरक्षा और सफाई से संबंधित गतिविधियों के तहत उच्च आवश्यकताएं आंशिक रूप से संतुलित हो जाएंगी, इसलिए 1,12,649 करोड़ रुपये के साधारण संचालन व्यय की बजट व्यवस्था को 3,679 करोड़ रुपये कम कर 2014-15 के संशोधित अनुमान में 1,08,970 करोड़ रुपये किया गया है।

बयान के मुताबिक प्रभु ने कहा कि पेंशन निधि में 28,865 करोड़ रुपये के विनयोग के लिए बजट अनुमान में व्यवस्था की गई थी। बहरहाल रुझान के आधार पर, बजट अनुमान में की गई व्यवस्था से पेंशन का अधिक भुगतान होने के अनुमान है। इसके अनुसार, पेंशन निधि में विनयोग को संशोधित अनुमान में बढ़ाकर 29,540 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

आंतरिक संसाधन सृजन में भी सुधार हुआ है । इसके अनुसार मूल्यहृास आरक्षित निधि (डीआरएफ) के विनयोग को भी 2014-15 के 7,050 करोड़ रुपये के बजट अनुमान से बढ़ाकर संशोधित अनुमान में 7,975 करोड़ रुपये कर दिया गया है ।

प्रभु ने कहा कि उपयुक्त को ध्यान में रखते हुए, व्यय की तुलना में प्राप्तियों का ‘अधिक्य’ संशोधित अनुमान 2014-15 में 7,278 करोड़ रुपये रहा। उपर्युक्त अनुमानों के साथ बजट अनुमान के 92.5% की तुलना में परिचालन अनुपात 91.8% होने का लक्ष्य रखा गया है, जो बजट अनुमान से 0.7% का और 2013-14 से 1.8% के सुधार को दशार्ता है।

2014-15 के लिए योजना को 65,445 करोड़ रुपये के बजट अनुमान से बढ़ाकर संशोधित अनुमान में 65,798 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

रेलवे का 2014-15 के दौरान वित्तीय निष्पादन Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल बजट पेश करते हुए कहा कि यात्री आमदनी के बजट में 22.2% की वृद्धि करने का प्रस्ताव किया गया थ नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल बजट पेश करते हुए कहा कि यात्री आमदनी के बजट में 22.2% की वृद्धि करने का प्रस्ताव किया गया थ Rating:
scroll to top