लखनऊ , 29 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा ने यहां सोमवार को कहा कि भारतीय रेलवे के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं और इन सबके बीच रेलवे भी सेना की तरह कम संसाधनों में काम करता है।
सिन्हा ने लखनऊ स्थित जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में रेलवे सुरक्षा बल के कार्यक्रम में यह बात कही।
उन्होंने रेलवे के 472 नए उपनिरीक्षकों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इन सभी की ट्रेनिंग लखनऊ में ही हुई थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारतीय रेलवे के सामने काफी बड़ी चुनौतियां हैं। भारतीय रेलवे भी सेना की तरह कम संसाधनों में काम करती है। रेलवेकर्मी 24 घंटे यात्रियों की सेवा में लगे रहते हैं। आरपीएफ के जवान भी सेना के जवानों की तरह हर समय मुस्तैद रहते हुए अपना काम कर रहे हैं।”
सिन्हा ने कहा कि भविष्य में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा।