नई दिल्ली, 2 जनवरी –सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण रेलगाड़ियों के परिचालन में होने वाले विलंब की तकलीफ से रेलयात्रियों को बचाने के लिए रेलयात्री डॉट इन ने अपने एप में एक फॉग अलर्ट (कोहरा चेतावनी) सुविधा की शुरुआत की है। रेलयात्री डॉट इन ने शुक्रवार को एक बयान में अपने सह संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनीष राठी के हवाले से कहा, “हमने इस सुविधा की शुरुआत इसलिए की है, ताकि रेलयात्री अपनी यात्रा बेहतर तरीके से कर सकें। उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण प्रतिदिन लगभग 60-80 रेलगाड़ियां विलंब होती हैं। इसके कारण यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है।”
उन्होंने कहा, “ऐसी विकट स्थिति में भारी भीड़ के कारण पारंपरिक स्रोतों का इस्तेमाल विश्वसनीय नहीं है। हमारा मानना है कि हमारे एप से युक्त मोबाइल तकनीक रेल यात्रा को सरल बनाने में सहायक हो सकती है।”
रेलयात्री ट्रेन एप का ‘फॉग अलर्ट्स’ रेल यात्रियों को इस बात से सुनिश्चित कराएगा कि वे जिस रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले हैं, वह कोहरे की वजह से न्यूनतम कितनी देर विलंब हो सकती है।
इसके अलावा, कोहरे के सीजन में यात्रियों को एक और दिक्कत का सामना करना पड़ता है कि गाड़ियां कहीं भी बीच रास्ते में घंटों अटकी रहती हैं, लेकिन यात्रियों को यह पता नहीं चल पाता है कि वे किस जगह पर है। ऐसे में भी यह एप उस रेलगाड़ी की सही स्थिति बताने में सहायक साबित होगा।
उन्होंने कहा, “रेलयात्री जीपीएस लोकेटर यात्रियों को सही जगह की स्थिति और अगला स्टेशन आने के समय से अवगत कराएगा।