कोलकाता, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। सरकारी दूरसंचार कंपनी रेलटेल ने आने वाले दो साल में अपनी आय को दोगुना बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बनाया है। कंपनी रिटेल और टेलीप्रजेंस सेवाओं में अपना विस्तार करने जा रही है।
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके बहुगुना ने गुरुवार शाम कंपनी के एक आयोजन के इतर मौके पर कहा, “हम अगले दो साल में 1,000 करोड़ रुपये आय हासिल करने का लक्ष्य तय कर रहे हैं, जो अप्रैल 2014 से मार्च 2015 के बीच 550 करोड़ रुपये रही थी। रिटेल ब्रॉडबैंड एक अन्य फोकस क्षेत्र रहेगा।”
उनके मुताबिक आय लक्ष्य हासिल करने के लिए एंटरप्राइ, परियोजना और रिटेल ब्रॉडबैंड भावी विकास के लिए मुख्य क्षेत्र होगी।
मिनि रत्न कंपनी अपने ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का भी विस्तार 5,000 किलोमीटर बढ़ाकर मार्च 2016 तक 50 हजार किलोमीटर करेगी।
कंपनी दक्षिण भारत में रेल वायर ब्रांड की ब्रॉडबैंउ सेवा पेश करने के बाद अब पूर्वी भारत में यह सेवा शुरू करेगी।