मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को अपने मुख्य नीतिगत दरों की घाोषणा करते हुए रेपो दर में 0.25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 7.75 फीसदी बरकरार रखा। नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 4.0 प्रतिशत रखा गया है, जबकि रिवर्स रेपो दर में भी 0.25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 6.75 फीसदी रखा गया है।
आरबीआई की नई घोषणा के बाद रेपो दर घट कर आठ फीसदी से 7.75 फीसदी हो गई है, जबकि रिवर्स रेपो दर सात फीसदी से घटकर 6.75 फीसदी हो गई है।
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने नकद आरक्षी अनुपात में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, जो चार फीसदी के पहले के स्तर पर बना हुआ है।
राजन ने कहा, “मौजूदा नीतियों के तहत जनवरी 2016 तक महंगाई दर छह फीसदी के नीचे होने की संभावना है।”
गौरतलब है कि रेपो दर में ऐसे वक्त में कटौती की गई है, जब महंगाई घट रही है और केंद्रीय बैंक से नीतिगत दरों में कटौती की मांग तेज हो गई थी। रेपो दर में कटौती के कारण आवास ऋण के सस्ते होने की संभावना है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।