नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। सम-विषम योजना को लेकर सभी की अलग-अलग राय के बीच रेडियो चैनल रेडियो सिटी 91.1 एफएम ने इसका समर्थन किया है।
रेडियो चैनल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूर्ति ने एक बयान में कहा, “सम-विषम योजना का समर्थन करते हुए रेडियो सिटी जिंदगी को थोड़ा मजेदार और आसान बना रहा है। इस दौरान श्रोता अपनी गाड़ी में न जा पाने की स्थिति में एक साधारण पंजीकरण प्रक्रिया की मदद से शहर के मुख्य इलाकों में रेडियो सिटी की कैब्स में मुफ्त सवारी का लाभ उठा सकते हैं।”
रेडियो चैनल ने ‘ऑड या इवन गाड़ी देगा रेडियो सिटी 91.1 एफएम’ योजना चलाई है, जिसके जरिए वह श्रोताओं को कार पूल की सुविधा दे रहा है।
15 दिनों की प्रायोगिक योजना के दौरान हर रोज रेडियो सिटी की 20 से 30 कैब्स चलाई जा रही हैं।
दिल्ली के प्रमुख जगहों पर चल रही रेडियो सिटी की कैब्स लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद अन्य लोगों को नजदीकी मेट्रो स्टेशनों तक पहुंचने की सुविधा दे रही है।