ज्वाइंट सी 2016 नामक यह संयुक्त अभ्यास दोनों देशों के बीच 12 सितंबर से शुरू हुआ था, और यह 19 सितंबर तक जारी रहेगा। यह तट की तैयारी, समुद्री अभ्यास और सारांश समेत तीन चरणों में बंटा हुआ है।
चीन और रूस के इस संयुक्त अभ्यास में 13 सतही जहाज, दो पनडुब्बियां, 11 फिक्स्ड विंग विमान, 10 जहाज जनित हेलीकॉप्टरों और साथ ही उभयचर बख्तरबंद उपकरण शामिल हो रहे हैं।
चीन के सैन्य विशेषज्ञ झैंग जुंशे ने बताया, “यह अभ्यास दो देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास के उच्च स्तर को प्रदर्शित करता है।”