मॉस्को, 26 फरवरी (आईएएनएस)। रूस में सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव से पहले चुनाव पूर्व तीन हफ्तों तक चलने वाली बहस की शुरुआत हो गई। इस दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए टीवी चैनलों और रेडियो पर अपना चुनावी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, “इसके लिए पांच टीवी चैनल और तीन रेडियो स्टेशन मुफ्त में समय (एयरटाइम) मुहैया कराएंगे। मंगलवार को पब्लिक टेलीविजन ऑफ रूस में प्रसारित होने वाले पहले टीवी डिबेट में सात उम्मीवारों के शामिल हाने की संभावना है।”
एफे न्यूज के अनुसार, मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बहस में भाग लेने से इनकार कर दिया है। अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाले पुतिन चौथी बार राष्ट्रपति बनने के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव में एक बार फिर पुतिन विजयी होंगे। उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में ज्यादा स्वीकार्यता रेटिंग मिल रही है।
18 मार्च को होने वाले इस चुनाव के लिए आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।