मध्यम दर्जे के इस विमान में 55 यात्री और 7 चालक दल के सदस्य सवार थे। भारी वारिश के कारण कम दृश्यता होने के कारण रनवे पर उतरने के दौरान विमान बाईं ओर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना 00.50 जीएमटी समय पर हुई। आरआईए नोवोस्ती न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
कंपनी द्वारा मुहैया कराई गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मरनेवालों में 33 महिलाएं, 18 पुरुष और 4 बच्चे हैं। इस विमान ने दुबई इंटरनेशनल हवाईअड्डे से शुक्रवार को 18.20 जीएमटी पर उड़ान भरी थी और उसे रात में 22.40 जीएमटी पर वापस लौटना था।