मंत्रालय के बयान के अनुसार, 16 अगस्त को टीयू-22एम 3 लंबी दूरी के बमवर्षको और एसयू-34 बमवर्षकों ने ईरान के हमदान से उड़ान भरी और अलेप्पो, इदलिब और दियर एज-जोर प्रांतों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और नुसरा फ्रंट को लक्षित कर हवाई हमले किए।
बयान में कहा गया कि सीरिया के हेमइमिम एयरबेस के एसयू-30 सीएम और एसयू-35 एस लड़ाकू विमानों ने इस अभियान को कवर दिया।