नेतन्याहू सीरिया में रूसी सुरक्षा बलों की तैनाती, अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति तथा इजरायल की सुरक्षा के खतरे पर चर्चा करेंगे, क्योंकि कुछ हथियार हिजबुल्ला व अन्य आतंकवादी संगठन के हाथ लग सकते हैं।
सीरिया में जारी गृह युद्ध के बीच रूस द्वारा सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को समर्थन की पश्चिमी देशों ने आलोचना की है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रपटों के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को रूस पर लताकिया के निकट सीरियाई क्षेत्र में आधा दर्जन टी-90 तोप व अत्याधुनिक हथियारों की तैनाती का आरोप लगाया।
रूस द्वारा ईरान को एस-300 मिसाइल प्रणाली देने की अप्रैल में घोषणा के बाद हाल के महीनों में जेरूसलम व मॉस्को के बीच तनाव में खासी बढ़ोतरी हुई है। रूसी अधिकारियों द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों देशों द्वारा इस सप्ताह के बाद आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा।